रुद्रपुर:जमीनी विवाद का सेटलमेंट कराने के नाम पर पुलिस अधिकारी के नाम पर रुपए लेने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह दूसरे पक्ष से रुपए लेते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने वीडियो के संज्ञान में आते हुए जांच आदेश दे दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
जमीनी विवाद मामला: पुलिस के नाम पर की घूसखोरी, गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज, दंगों में भी रहा है शामिल - Bribe Case in Rudrapur - BRIBE CASE IN RUDRAPUR
Bribe Taken in Name of Police in Rudrapur पुलिस अधिकारी के नाम पर पैसे लेने वाले आरोपी को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमे वह एक जमीनी विवाद को निपटाने के मामले में पुलिस अधिकारी के नाम पर रुपए लेते हुए दिखाई दिया था.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 15, 2024, 8:52 AM IST
जमीनी विवाद में एक पक्ष से पुलिस अधिकारी के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के बाद आरोपी कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहा था. जिसमे एक शख्स एक कार्यालय में बैठक कर दूसरे पक्ष के लोगों से जमीनी विवाद को सुलझाने के नाम पर रुपए लेते हुए दिखाई दिया था.
जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए ट्रांजिट कैंप पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जांच में टीम द्वारा दूसरे पक्ष से बातचीत की तो पता चला कि मामला 20 हजार का नहीं बल्कि आरोपी उनसे काफी पैसे ले चुका है. साथ ही पैसे न देने पर जमीन को किसी और को देने की बात सामने आई है. जैसे ही आरोपी को अपनी गिरफ्तारी की बात पता चली तो उसका बीपी बढ़ गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी शादाब हुसैन को आवास विकास के बिलासपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी में आया है कि आरोपी रुद्रपुर दंगे का भी आरोपी है, इसके अलावा आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी में भी मुकदमा दर्ज है.
पढ़ें-रुद्रपुर में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस ने नाम पर घूसखोरी, सामने आया वीडियो, SSP ने दिए जांच के आदेश