महासमुंद: बसना पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों ठग बीते छह महीनों से फरार चल रहे थे. फरार ठगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पकड़े गए दोनों लोगों पर 2 करोड़ की ठगी का आरोप है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने जाडामुडा धान उपार्जन केंद्र में किसानों के धान के रकबे में हेराफेरी की. दोनों ने फर्जीवाड़ा कर 2 करोड़ का चूना सरकार को लगाया. दोनों आरोपियों के खिलाफ बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.
2 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार:पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि उन्होने 19 किसानों के धान के रकबे में गड़बड़ी की. धान के रकबे में गड़बड़ी कर दोनों ने 2 करोड़ का गोलमाल कर दिया. दोनों की चोरी जब पकड़ी गई तब थाने तक मामला पहुंचा. आरोपी उमेश कुमार भोई और कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष प्रधान के खिलाफ 29 जनवरी 2024 को बसना थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.