कौशांबी:केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), एंटी करप्शन का अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाला भानु सिंह को गिरफ्तार किया गया है. भानु सिंह को जिले की साइबर पुलिस ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है. शातिर के पास से पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज, तीन आधार कार्ड और तीन एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है.
दरअसल, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बा के रहने वाले दिनेश कुमार केशरवानी ने बीती 26 जून को थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि सीबीआई, एंटी करप्शन का अधिकारी बनकर उसके साथ साइबर ठग ने एक लाख 7 हजार रुपये ठग लिया है. साइबर ठग ने ये रकम 6 बार में गिरफ्तारी का डर दिखा कर लिए है.
वहीं, तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल थाने को ट्रांसफर कर दिया था, जहां पर साइबर पुलिस ने पहले ठगे गए रुपये को फ्रिज करा कर तफ्तीश शुरू की, तो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर कानपुर देहात के रहने वाले भानु सिंह नाम प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस ने भानु सिंह को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया.