मिर्जापुर:यूपी के मिर्जापुर में एक दुकान में घुसकर व्यापारी पर हमला कर फरार हुए 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी हैं. घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बदमाश गुजरात जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही छुटकर बाहर आया था.
जानकारी के अनुसार, विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के बगीचे में शुक्रवार के देर शाम पुलिस और इनामी बदमाश में मुठभेड़ हो गई. पुलिस से घिर जाने पर बदमाश फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली मारी, जिससे वह जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, गुरुवार को बदमाश अपने साथियों के साथ विंध्याचल के अटल चौक के पास हार्डवेयर की दुकान में घुसकर व्यापारी सुनील जायसवाल रंगदारी मांग रहा था, व्यापारी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया था.