कुचामनसिटी:डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के एक गांव की निजी स्कूल के संचालक जेठाराम झाझड़ा ने स्थानीय पुलिस में एक रिपोर्ट देकर एक गैंग पर फोन कॉल द्वारा 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. संचालक को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
जेठाराम की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की गई है. जेठाराम ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल किया. उसने कॉल पर अपने को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा होना बताया और जेठाराम से 5 लाख रुपए की रंगदारी भेजने या जान से हाथ धोने की धमकी दी. कॉल के अंत में उससे कहा गया कि वह पुलिस थाने में रिपोर्ट दे, अपनी सुरक्षा कर ले और कॉल की रिकॉर्डिंग भी कर ले.
पढ़ें:रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार, कई गिरोहों का रह चुका सक्रिय सदस्य - Accused arrested in dholpur
पॉक्सो एक्ट मामले से जुड़ी हो सकती है धमकी:पुलिस का मानना है कि स्कूल संचालक के खिलाफ एक परिजन द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई है. यह रिपोर्ट पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है, जिसमें जेठाराम पर एक नाबालिग छात्र को बदनीयती से प्रताड़ित करने व हाथ तोड़ डालने का आरोप लगाया गया था. संभवतः यह मामला भी उससे जुड़ा हुआ हो. फिलहाल इस फोन कॉल की रिपोर्ट की जांच निम्बी जोधां पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई राजेंद्र गिला के सुपुर्द की गई है.
पढ़ें:व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात डाकू जगन गुर्जर गिरफ्तार, गैंग को अवैध हथियार उपलब्ध करवाता था - dacoit Jagan Gurjar arrested
लीलाराम थानाधिकारी पुलिस थाना लाडनूं ने बताया कि इस मामले में संचालक की ओर से कॉल पर धमकी मिलने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा कोई साजिश होने की संभावना लगती है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. समय रहते उचित कार्रवाई की जाएगी.