हमीरपुर:भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को अदालत से जमानत मिल गई है. आरोपी को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में दर्ज एफआईआर में यह जमानत मिली है. इस एफआईआर में आरोपी बनाए गए पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिल गई है. वहीं, उमा आजाद अभी रिहा नहीं होगी. भर्ती परीक्षाओं की अन्य दो एफआईआर में अभी तक उमा आजाद को जमानत नहीं मिली है. पेपर लीक में कुल 13 फिर अब तक दर्ज हुई हैं. जिसमें से 11 में उमा आजाद को जमानत मिली है. ऐसे में रिहाई के लिए अभी उसे और इंतजार करना पड़ेगा.
11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिली: वहीं, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि आरोपी उमा आजाद को जेई सिविल पोस्ट कोड 970 परीक्षा मामले में जमानत मिल गई है, जबकि इस मामले में आरोपी जितेंद्र कंवर को भी अग्रिम जमानत मिली है. वहीं, आरोपी उमा आजाद के अधिवक्ता केसी भाटिया ने बताया कि 11 मामलों में उमा आजाद को जमानत मिल गई है, जबकि दो अन्य मामलों में वह हिरासत में है.