लोहरदगा: जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक कुडू बस स्टैंड में दिनदहाड़े गोली चली है. गोलीबारी की इस घटना में एक अपराधी ही घायल हो गया. अपराधी को गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची के रिम्स में रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
बस एजेंट को मारने आए थे अपराधी
लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली चली है. इस मामले में एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिस अपराधी को गोली लगी है, वह रांची के रहने वाला बताया जा रहा है. घायल अपराधी का नाम सुभाष जायसवाल है, जो पहले किसी मामले में जेल जा चुका है. गोली चलाने के आरोपी इनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. जो कुडू ब्लॉक मैदान का रहने वाला है.
गिरफ्तार अपराधी पूर्व अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है. घटना की पुष्टि एसपी हारिस बिन जमा ने की है. हालांकि फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी विस्तार से जानकारी नहीं दी है. एसपी ने कहा है कि पुलिस जांच कर रही है. उसके बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. मंगलवार को कुडू बस स्टैंड में संतु पासवान नामक बस एजेंट खड़ा था. तभी बाइक से दो हमलावर वहां पर पहुंचे. अपराधियों ने संतु पासवान को निशान कर गोली चला दी. हालांकि इस गोली से संतु पासवान बाल-बाल बच गया. इसके बाद दूसरे अपराधी ने गोली चला दी, जो गोली सुभाष जायसवाल को जाकर लग गई.