राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डिलीवरी बॉय पैकेट में से मोबाइल निकालकर उसमें रख देता था पत्थर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ACCUSED OF STEALING MOBILE ARRESTED

कुचामनसिटी में कूरियर पैकेट में छेड़छाड़ कर उसमें से महंगे मोबाइल चुराने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ACCUSED OF STEALING MOBILE ARRESTED
मोबाइल चुराने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 8:59 PM IST

कुचामनसिटी:डीडवाना-कुचामन पुलिस ने कूरियर कम्पनी के एक डिलीवरी बॉय और उसके साथी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ​कूरियर पैकेट में छेड़छाड़ कर उसमें से महंगे मोबाइल निकाल लेता था और पैकेट में पुराना मोबाइल या पत्थर डाल देता था. पुलिस ने उससे 3 लाख 71 हजार रुपए कीमत के 8 मोबाइल बरामद किए हैं. इस मामले में कूरियर कंपनी के कर्मचारी को पुलिस पहले ही​ गिरफ्तार कर चुकी. इस प्रकार मामले में दो आरोपी पकड़े जा चुके.

एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया ने बताया कि वन वर्ल्ड लाजिस्टिक कम्पनी जयपुर के एरिया मैनेजर अजय शर्मा ने कुचामन सिटी थाने में रिपोर्ट दी कि कंपनी की कुचामन सिटी शाखा में वीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी गैलासर जिला नागौर नाम का युवक उपभोक्ताओं तक पार्सल पहुंचने का काम करता है. मैनेजर ने बताया कि वीरेन्द्र सिंह कंपनी की कुचामनसिटी की शाखा से गत वर्ष 13 मई को 57 पार्सल डिलीवरी के लिए लेकर गया था. शाम को बाकी बचे पार्सल का ब्यौरा चेक किया गया तो उनमें 4 लाख 80 हजार 193 रुपए की कीमत के सामान गायब थे. इस पर वीरेंद्र के खिलाफ कुचामनसिटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया.

एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया. (ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन से करते थे ठगी, 4 जालसाज गिरफ्तार

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुचामनसिटी थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. कंपनी के रिकार्ड से पता चला कि आरोपी वीरेन्द्र सिंह व उसके साथी इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी सिंह ने 10 मोबाइल व एक इयर बड्स के पार्सलों को खोलकर उनमें से सामान निकाल लिया. उसकी जगह टूटे-फूटे मोबाइल व पत्थर के टुकड़े डालकर वापस कम्पनी के ऑफिस में जमा करवा दिए.

इस तरह हुआ खुलासा:आरोपी वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया तो जांच में सामने आया कि ये मोबाइल फोन आरोपी का साथी इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी सिंह निवासी संजय कॉलोनी (नागौर) कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ई-कॉमर्स साइट पर अलग अलग नामों से आर्डर करता था. उनमें एड्रेस कुचामन के विभिन्न इलाकों का दे दिया जाता, ताकि कंपनी से वीरेंद्र पार्सल अपने साथ ले जा सके. इसके बाद आरोपी अपने नाम के पार्सल से सामान निकाल लेते थे और कंपनी में नो रिस्पांस बोलकर वापस जमा करवा देते थे. दोनों आरोपी कई कूरियर कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं. जब उन्हें रुपयों की जरूरत होती, तो वह चुराए गए सामान को सस्ते में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते थे.

आरोपी से मोबाइल बरामद:आरोपी वीरेन्द्र सिंह को पूर्व में गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है, जबकि आरोपी इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार करके 8 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं. अन्य सामान के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details