ग्वालियर:पुलिस ने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. एक महिला की शिकायत के एक पखवाड़े बाद महिला थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत दर्ज किया मामला
महिला थाने की डीएसपी किरण अहिरवार ने बताया "महिला पिछले 16 साल से अपने पति के देहांत के बाद तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के संपर्क में है. उसने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने अलग-अलग स्थान पर इस महिला को रखा था. तहसीलदार के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 69, 115 और 74 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल तहसीलदार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा."
पुलिस ने किया आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat) महिला का आरोप है कि 2008 में तहसीलदार शत्रुघ्न से उसकी मुलाकात हुई थी. शादी का वादा कर 16 साल से वह उसका यौन शोषण कर रहे थे. 2014 में उसने शत्रुघ्न के बेटे को भी जन्म दिया. तहसीलदार ने उसको अपनी पोस्टिंग वाली जगह पर साथ में रखा था. इस दौरान तहसीलदार के दोस्त ने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि चौहान की तीन पत्नियां पहले से भी हैं. पीड़िता ने मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के पहले से ही उसे लगातार धमकी मिल रही है. लिहाजा उसकी जान को खतरा है.
तहसीलदार ने खुद को हनी ट्रैप में फंसाए जाने का लगाया है आरोप
वहीं तहसीलदार ने भी पूर्व में एक आवेदन एसपी को सौंपा था और खुद को हनी ट्रैप में फंसाए जाने का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक एक और महिला ने तहसीलदार के खिलाफ करीब 8 महीने पहले कार्यस्थल पर छेड़खानी की शिकायत की थी.
तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पूर्व में भितरवार तहसील में पदस्थ थे. विवाद के चलते कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने उनका तबादला ग्वालियर की भूअभिलेख शाखा में कर दिया है. तहसीलदार पर करीब सवा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.