सिरोही :नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने और आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने के मामले में सिरोही की पॉक्सो कोर्ट के जज अनूप कुमार पाठक ने दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी को 1 लाख 80 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया. विशिष्ट लोक अभियोजक मोहन सिंह देवड़ा ने बताया कि जिले के एक पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं, आरोपी ने नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो खींच ली. उसके बाद वो नाबालिग पर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. इसकी जानकारी नाबालिग के पिता को लगी तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.