गिरिडीह:लोगों को शर्मसार करने वाली एक घटना फिर से बगोदर थाना इलाके में घटी है. इस बार 51 साल के अधेड़ ने 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है. यह घटना बगोदर के एक गांव की है. घटना बुधवार की शाम की है. गुरुवार को मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव, महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ थाना की टीम मौके पर पहुंची. पूरी घटना की जानकारी लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच व इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. दूसरी तरफ आरोपी की खोजबीन शुरू की गई.
दूसरे गांव में छिपा था आरोपी
खोजबीन में थानेदार को यह पता चला कि आरोपी गांव छोड़ चुका है. इसके बाद पूरी टीम छानबीन में जुट गई और चंद घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
चॉकलेट के बहाने कमरे में बुलाया
इधर, पुलिस के समक्ष पीड़िता और उसकी मां ने पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम को मां दूसरे घर में काम करने गई थी. इस बीच अधेड़ आया और बच्ची को चॉकलेट खरीदने के लिए 20 रुपया देने के बहाने अपने घर के कमरे में गया और यहीं पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं, जब देर शाम को मां घर पहुंची तो पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी.
जेल जाएगा आरोपी: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 9 वर्षीय पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जबकि घटना के आरोपी 51 वर्षीय खेमलाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई हो रही है. आरोपी को जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें:मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को माना बालिग, भेजा जेल
ये भी पढ़ें:गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामले में किशोर निरुद्ध