छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पीएफ चोरी का आरोपी जेल के बाहर से फरार, सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के साथ हुई थी धोखाधड़ी - पीएफ चोरी का आरोपी

Accused Of Provident Fund Theft Absconds बिलासपुर में सिक्योरिटी कंपनी का डायरेक्टर जेल दाखिले के पहले भी फरार हो गया.आरोपी के खिलाफ पीएफ चोरी का मामला चल रहा था.जिसे चुकाने के लिए पीएफ ऑफिस से समय भी दिया गया था.लेकिन आरोपी ने जब पैसा जमा नहीं किया तो उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा था.लेकिन आरोपी जेल जाने से पहले ही भाग गया. Absconds From Jail in Bilaspur

Accused Of provident fund theft
पीएफ चोरी का आरोपी जेल के बाहर से फरार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 12:56 PM IST

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र मेंपीएफ चोरी का आरोपी जेल में डाले जाने से पहले ही फरार हो गया.आरोपी के खिलाफ प्रोविडेंट फंड देनदारी का केस चल रहा था.लेकिन आरोपी एक भी नोटिस का जवाब नहीं दे रहा था.लिहाजा गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल में भेजा जा रहा था.तभी जेल परिसर के बाहर आरोपी ने अफसरों को चकमा दिया और फरार हो गया.

कहां का है मामला ? :बिलासपुर मेंमेजर्स सनी सिक्योरिटी सर्विसेज के खिलाफ उसके ही गार्ड ने शिकायत की थी. गार्ड ने आरोप लगाया था कि उसकी भविष्य निधि की राशि नहीं दी जा रही है.जिस पर भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त ने मामले की जांच कराई.जिस पर डायरेक्टर और प्रोपराइटर जीआर चौबे को नोटिस जारी हुआ.कई बार डायरेक्टर को नोटिस जारी करने के बाद कोई भी संतोषजनक जवाब अधिकारियों को नहीं मिल रहा था.

देनदारी की रकम जमा करने का मिला था वक्त :प्रोपराइटर जीआर चौबे के ऊपर पीएफ देनदारी के लिए लंबे समय से केस चल रहा था. नोटिस का जवाब नहीं देने पर पीएफ स्क्वॉड के इन्फोर्समेंट अफसर गौरव डोगरा ने आरोपी को पड़कर कमिश्नर कार्यालय में पेश किया. इस दौरान उसे पीएफ राशि पटाने का वक्त भी दिया गया. प्रोपराइटर जीआर चौबे पर 34 लाख 56 हजार की देनदारी निकली.

सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के साथ हुई थी धोखाधड़ी

पैसा नहीं जमा करने पर भेजा जेल,लेकिन आरोपी फरार :लेकिन आरोपी प्रोपराइटर जीआर चौबे को मौका देने के बाद भी ऑफिस में पीएफ की राशि जमा नहीं हुई. लिहाजा जीआर चौबे को जेल भेजने के निर्देश सक्षम अधिकारी ने दिए. जेल दाखिले के लिए टीम गुरूवार को आरोपी को लेकर सेंट्रल जेल बिलासपुर परिसर पहुंची थी. इसी बीच आरोपी अफसरों को चकमा देकर भाग गया. इस पर अधिकारी ने बिलासपुर एसपी को पत्र लिखकर संबंधित थाना के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है.

राजधानी में गौ रक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा, गौ तस्करों पर कार्रवाई की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा में मवेशियों की तस्करी का हुआ खुलासा, ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे जानवर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा गौ तस्करी का मामला, कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details