छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हत्या और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार - Dantewada Police - DANTEWADA POLICE

Accused of murder and rape दंतेवाड़ा पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. Police achieved great success

Accused of murder and rape
हत्या एवं दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 20, 2024, 7:39 PM IST

दंतेवाड़ा :पुलिस ने हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव राय ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा. जिसके तहत जिले में दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.इन दो मामलों में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या की थी.वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु की.एसपी ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को दोनों ही मामलों में जांच के बाद एक्शन लेने को कहा.जिसके बाद से टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी.आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. पुलिस टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की.

हत्या और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

''पुलिस की टीम ने फरार आरोपी मयंक उपाध्याय निवासी राजेन्द्रप्रसाद बाई वार्ड क्रमांक 01 गीदम थाना गीदम जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को गरियाबंद से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने अपने पत्नी के अवैध संबंध को लेकर उसकी हत्या किए जाने की बात को स्वीकारा.''- गौरव राय, पुलिस अधीक्षक


वहीं दूसरे प्रकरण के आरोपी निवासी आमुपाग कारली थाना गीदम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ 376 का केस रजिस्टर्ड था.जिसे लेकर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी थी.आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 20.08.2024 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया. इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय पटेल और उनकी टीम का बड़ा योगदान था.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सलाह, कहा- "आगे भी उनके लिए खुले हैं दरवाजे" - Vishnudeo Sai advised Bhupesh
छत्तीसगढ़ में सुगम एप से रजिस्ट्री होगी आसान, रजिस्ट्री ऑफिस आए बिना संपत्ति की होगी Registry - Sugam App
21 अगस्त को बस्तर बंद, आरक्षण में कोटा के विरोध में आदिवासी समाज - Bharat Bandh on 21st August

ABOUT THE AUTHOR

...view details