दंतेवाड़ा :पुलिस ने हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव राय ने बताया कि जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा. जिसके तहत जिले में दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.इन दो मामलों में एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या की थी.वहीं दूसरे मामले में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु की.एसपी ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को दोनों ही मामलों में जांच के बाद एक्शन लेने को कहा.जिसके बाद से टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी.आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. पुलिस टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की.