राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

21 लाख 80 हजार के गबन का इनामी आरोपी बूंदी से गिरफ्तार, जालोर पुलिस को सौंपा - Embezzlement accused arrested - EMBEZZLEMENT ACCUSED ARRESTED

जालोर के आहोर थाना क्षेत्र में 21 लाख 80 हजार रुपए के गबन और धोखाधड़ी के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को बूंदी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जालोर पुलिस को सौंपा है.

Embezzlement accused arrested
गबन का इनामी आरोपी बूंदी से गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 8:34 PM IST

बूंदी.सदर पुलिस ने जालोर के आहोर थाना क्षेत्र में 21 लाख 80 हजार रुपए के गबन और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाद में सदर पुलिस ने आरोपी को जालोर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. आरोपी की तलाश करते हुए जालोर पुलिस बूंदी आई थी. इस पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैस कर गिरफ्तार किया है.

एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि सदर थाना पुलिस टीम ने जालोर जिले के 3000 रुपए के इनामी भगोड़े को बूंदी से डिटेन कर जालोर पुलिस के सुपुर्द किया है. धोखाधड़ी और गबन के आरोपी मोहम्मद शानु की लोकेशन ट्रैस करते हुई जालोर की आहोर पुलिस बूंदी पहुंची थी. इसको लेकर सदर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम से ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इस दौरान कांन्स्टेबल रणजीत घटाला को इनामी अपराधी शानू पुत्र असलम के सबंध में सूचना मिली कि वह चित्तौड़गढ़ से बूंदी की ओर आ रहा है.

पढ़ें:छबड़ा नगर पालिका में हुए 43 लाख के गबन केस में 2 आरोपी गिरफ्तार

इस पर पुलिस टीम ने इनामी भगोड़े को बूंदी रेलवे स्टेशन तिराहा कोटा रोड से डिटेन कर आहोर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद अहोर पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. भगोड़े शानु पर आहोर में 21 लाख 80 हजार 285 रुपए के गबन और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. इस मामले में वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था. इसको लेकर जालोर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details