राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप, दोषी विधानसभा कर्मी को अध्यक्ष ने किया निलंबित - Assembly employee suspended - ASSEMBLY EMPLOYEE SUSPENDED

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. उस पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है.

Assembly employee suspended
Assembly employee suspended (File Photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 8:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा और अन्य भर्ती एजेसिंयों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सख्ती दिखाई है. देवनानी ने विधानसभा जैसी उच्च गरिमामय संस्था के प्रतिकूल आचरण विहीन कृत्य करने पर प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए गए, विधानसभा सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन शर्मा को निलम्बित कर दिया है.

इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कर्मचारी को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया. निलंबन काल के दौरान कर्मचारी शर्मा का मुख्यालय राजस्थान विधानसभा सचिवालय, जयपुर रहेगा.

इसे भी पढ़ें-Fraud Case In Jaipur: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगे 3.75 लाख, ऐसे हुआ मामला दर्ज

नौकरी के नाम पर ठगी : बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर राजस्थान विधानसभा और अन्य भर्ती एजेसिंयों में नौकरी लगाने के नाम से रेखा शर्मा, अमित कुमार मीणा और कई अन्य व्यक्तियों से लाखों रुपए की राशि हड़पने के मामले में पुलिस थाना सांगानेर और कोटपूतली में जांंच चल रही है. इसी के चलते आरोपी कर्मचारी को निलबिंत किया गया है. 2014 में विधानसभा सचिवालय में नियुक्त हुए कर्मचारी नितिन शर्मा का यह प्रकरण वर्ष 2022 का है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. देवनानी की जानकारी में आने के बाद विधानसभा ने इस मामले की प्रारम्भिक जांच कराई. प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details