कांगड़ा: जिले में एक व्यक्ति से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. दरअसल नगरोटा बगवां में स्थानीय ट्रांसपोर्टर को आरोपी ने 2017 में फ्रूट ट्रेडिंग कंपनी बनाने और उसमें 60 फीसदी हिस्सेदारी देने का लालच दिया था. ट्रांसपोर्टर ने झांसे में आकर कई बैंकों से लोन लिया और एक साल में ठगी के आरोपी के बैंक खाते में लगभग 13.85 करोड़ रुपये जमा करवा दिए. शुरू में उसे अपने साथ हो रही ठगी का पता नहीं चल पाया, लेकिन बाद में कोई रिटर्न न आने पर ट्रांसपोर्टर ने पैसे लेने वाले व्यक्ति को कॉल लगाया, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लॉक कर अपने सारे नंबर बंद कर दिए. इसके बाद ट्रांसपोर्टर को ठगी का अंदेशा हुआ.
जून 2024 में ट्रांसपोर्टर ने नगरोटा बगवां पुलिस थाने में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश में चंडीगढ़ तक पहुंच गई और उसे चंडीगढ़ के एक बड़े अस्पताल से पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सर्वदमन सिंह सिसोदिया निवासी मुंबई बांद्रा के रूप में हुई है.
आरोपी को कोर्ट से पांच दिन का पुलिस रिमांड