मधुबनी: बिहार के चर्चित झंझारपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में अंतिम फरार आरोपी ने मधुबनी जुवेनाइल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह दरभंगा भेज दिया गया है. झांझरपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार ने पुष्टि की है.
आरोपी को नाबालिग मानने से इंकार:वहीं, सामूहिक दुष्कर्म मामले में झंझारपुर के सभी पांच आरोपी अब पुलिस की पकड़ में आ गये हैं. पुलिस जुवेनाइल कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपी को नाबालिग मानने से पहले ही इंकार कर चुकी है. झांझरपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कोर्ट को साक्ष्य के साथ आवेदन उपलब्ध कराया हैं, जिसमें अधिवक्ता द्वारा दिये साक्ष्य को फर्जी बताया गया है.
नेपाल फरार हो गया था आरोपी:पुलिस का कहना है कि जिस स्कूल से सर्टिफिकेट लिया गया है, उसके प्रभारी द्वारा सर्टिफिकेट पर किये गए हस्ताक्षर नकली और फर्जी है. प्रभारी ने फर्जी व नकली हस्ताक्षर किये जाने का कबूलनामा पत्र भी पुलिस को मुहैया कराया है. जिसे थानाध्यक्ष ने कोर्ट को समर्पित किया है. वहीं, अंतिम आरोपी झंझारपुर थाना निवासी बताया जा रहा है. वह घटना को अंजाम देने के बाद से ही नेपाल फरार हो गया था. इस मामले में सभी 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी में ये शामिल: बता दें कि झंझारपुर लंगड़ा चौक स्थित एक रेस्ट हाउस में कार्यरत रसोईया के साथ पांच युवक ने 21 मई की रात एक कलम बाग में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस कांड के आरोपी लंगड़ा चौक निवासी मो. नौशाद, शंभु कुमार दास, इस्लामपुर नट टोला निवासी मो. सलाउद्दीन, इस्लामपुर नट टोला निवासी कल्लू उर्फ अफरोज और झंझारपुर के कन्हौली निवासी प्रिंस कुमार शामिल है. इसी दौरान एक दरिंदे ने अश्लील वीडियो बनाया. जब पीड़िता रोने लगी तो यह सब वहां से भागने लगे.
इसे भी पढ़े- मधुबनी में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने किया घटना का वीडियो वायरल - Women Crime In Madhubani