नई दिल्ली:दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में सुराग 24 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है. शनिवार को दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम, विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की मदद की मदद से हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी उनके हाथ खाली हैं. वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है.
अभी तक दोनों की हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. उधर वारदात के बाद सैलून को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. मामले को सुलझाने के लिए जिला के नजफगढ़ थाना के अलावा, आपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड, जेल बेल सेल, एंटी बर्गलरी सेल और नारकोटिक्स सेल की टीम को भी लगाया गया है. वहीं इस मामले में मृतकों की शिनाख्त सोनू और आशीष के रूप में हुई थी.
आरोपियों की हुई पहचान:पुलिस नेगोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की कर ली है, जिनमें से एक का नाम संजीव और दूसरे का नाम रिंकू बताया जा रहा है. रिंकू उत्तरी-बाहरी दिल्ली के अलीपुर का निवासी है और गोगी गैंग का एक्टिव मेंबर है. वहीं संजीव से मृतक सोनू का किसी बात को लेकर पुराना विवाद था, जिसे लेकर हाल ही में लोगों ने सुलझाने की कोशिश भी की थी.