नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. गाजीपुर इलाके में एक युवक ने रास्ता रोकने से मना करने पर बाइक सवार पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया, इसके अलावा वीडियो बनाने के शक में वहां मौजूद एक और युवक पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है . घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घायल की पहचान जीशान और फुरकान के तौर पर हुई है. दोनों गाजीपुर की मुल्ला कॉलोनी के रहने वाले हैं जीशान कारपेंटर का काम करता है जबकि फुरकान अपने घर में चिकन की शॉप चलाता है.
ये भी पढ़ें: शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी की हत्या, बेटे को घायल किया, जानें फिर क्या हुआ ?
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने क्या बताया
डीसीपी ने बताया कि
जीशान बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी वहां खड़े 19 वर्षीय नवाजिश को उन्होंने रास्ता रोकने से इनकार किया तो उसने जीशान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके बाद वह कुछ दूरी पर मोबाइल लेकर खड़े फुरकान पर भी इस शक में चाकू से हमला कर दिया कि वह उसका वीडियो बना रहा है.
डीसीपी ने बताया कि दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज क्या जा रहा है. आरोपी नवाजिश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश के लिए कई टीम टीमें में बनाई गई हैं, जो उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है. पहले भी वह चाकू बाजी की घटना में शामिल रह चुका है.
ये भी पढ़ें: