ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा (ETV Bharat Ajmer) अजमेर. गेगल थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क किनारे मिले बुजुर्ग व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बुजुर्ग की मौत उसका गला दबाने से हुई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 20 मई को गेगल थाने पर सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश हाईवे पर सड़क के किनारे पड़ी हुई है. शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो डाली की गई, जिसको देखकर बुबानी गांव निवासी शिवराज सिंह ने शव की पहचान प्रभु सिंह रावत के रूप में की. प्रभु सिंह रावत शिवराज सिंह का ताऊ था. मामले में पड़ताल की तो सामने आया कि प्रभु सिंह रावत की दो लड़कियां हैं लड़का नहीं है. प्रभु सिंह रावत आदतन शराबी था. सुबह उठते ही वह शराब और पानी की खाली बोतलें जमा करता और उसे बेचकर मिले पैसों से वह शराब खरीद कर पीता था.
पढे़ं.दलित युवक की पीट—पीट कर हत्या के मामले में शराब ठेके का लाइसेंस निलंबित, अवैध संपत्तियों पर भी चलेगा बुलडोजर - License of liquor shop suspended
मामूली बात पर की हत्या :एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगाले. इस प्रयास में पुलिस को सफलता मिली. प्रभु सिंह रावत बुबानी गांव के ही सोनू सिंह रावत के साथ बाइक पर सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. सोनू सिंह रावत को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि प्रभु सिंह रावत और उसने मिलकर शराब पी थी. इस दौरान आपस में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. प्रभु सिंह रावत ने सोनू के साथ गाली गलौच की. आवेश में आकर उसने गमछे से प्रभु सिंह रावत की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया. उन्होंने बताया कि सोनू सिंह रावत का बुबानी गांव में सुसराल है. उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.