धनबादः एक तरफ जहां छेड़खानी, दुष्कर्म और दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाओं से पूरा देश जल रहा है. वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं थमने के बजाय लगातार और रही है. कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर पूरा देश में अभी भी उबाल है.
पिछले दिनों धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद बाजार में कोलकाता से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी और बंधक बनाने के साथ-साथ मारपीट और लूटपाट की घटना से भारी बवाल मचा था. लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम किया. तब जाकर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुटकी थाना की पुलिस ने छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस घटना को एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि छेड़खानी का एक और मामला सामने आया है.
ताजा मामला भूली ओपी क्षेत्र का है, यहां एक निजी स्कूल की चार साल की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक जोगिंदर रवानी ने स्कूल से घर छोड़ने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा के साथ बैड टच करने लगा और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. जब 4 साल की छात्रा ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी तो वे लोग गुस्से में आकर स्कूल पहुंचे और चालक के खिलाफ प्रिंसिपल और स्कूल के मालिक से शिकायत की.
स्कूल संचालक और प्रिंसिपल ने घटना को मानने से इनकार कर दिया और काफी हंगामा मचने के बाद मामले को रफा-दफा करने की बात कही. छात्रा के घर वाले वैन चालक को स्कूल में बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर हटाने की मांग की. स्कूल संचालक और प्रिंसिपल ने इनकार किया तो घरवाले छात्रा को लेकर भूली थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की. पुलिस ने आरोपी चालक जोगिंदर रवानी को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के अनुसार मामला 23 अगस्त की है.