हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ आरोपी, 2 घंटे में किया गिरफ्तार - Solan Absconding Accused Arrested - SOLAN ABSCONDING ACCUSED ARRESTED

Solan Accused Arrested in 2 Hours: एनडीपीएस एक्ट के तहत नाहन कोर्ट में पेश होकर आया एक आरोपी कुम्हारहट्टी में बस से कूदकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर सर्च ऑपरेशन करके गिरफ्तार कर लिया है.

Solan Absconding Accused Arrested
फरार आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:30 PM IST

सोलन: कंडा जेल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत बंद एक आरोपी को नाहन कोट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी को पुलिस जवान सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद एचआरटीसी बस में लेकर जा रहे थे, जो कि हरिद्वार से शिमला जा रही थी. इस दौरान कुम्हारहट्टी बस स्टॉप पर बस रुकने पर आरोपी पुलिस को चकमा देकर अचानक पिछली खिड़की से कूद कर भाग गया. जिसके बाद आरोपी के फरार होने की सूचना ट्रैफिक चेकपॉइंट पर पुलिस जवानों को दी गई.

2 घंटे के अंदर फरार आरोपी गिरफ्तार

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि ट्रैफिक चेकपॉइंट पर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी के भाग जाने की जानकारी थाना और चौकियों को दी और जगह-जगह नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की गई. पुलिस चौकी व पुलिस थाना धर्मपुर के जवानों द्वारा अलग-अलग टीमें तैयार करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद मात्र 2 घंटे के अंदर ही आरोपी सुखदेव सिंह को थापों गांव से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पता लगा कि आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर मंडी में एक मामला और पुलिस थाना सदर शिमला में एक अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 15 KM तक वन विभाग की टीम ने किया वन तस्कर का पीछा, आखिर में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर, देवदार स्लीपर जब्त

Last Updated : Jul 3, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details