सोलन: कंडा जेल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत बंद एक आरोपी को नाहन कोट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी को पुलिस जवान सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद एचआरटीसी बस में लेकर जा रहे थे, जो कि हरिद्वार से शिमला जा रही थी. इस दौरान कुम्हारहट्टी बस स्टॉप पर बस रुकने पर आरोपी पुलिस को चकमा देकर अचानक पिछली खिड़की से कूद कर भाग गया. जिसके बाद आरोपी के फरार होने की सूचना ट्रैफिक चेकपॉइंट पर पुलिस जवानों को दी गई.
2 घंटे के अंदर फरार आरोपी गिरफ्तार
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि ट्रैफिक चेकपॉइंट पर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आरोपी के भाग जाने की जानकारी थाना और चौकियों को दी और जगह-जगह नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की गई. पुलिस चौकी व पुलिस थाना धर्मपुर के जवानों द्वारा अलग-अलग टीमें तैयार करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसके बाद मात्र 2 घंटे के अंदर ही आरोपी सुखदेव सिंह को थापों गांव से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया है.