नई दिल्ली: दिल्ली के आउटर जिले के पीरागढ़ी इलाके में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जिमी चिरम ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात के बाद से तीस से अधिक जगहों पर आरोपी की तलाश की गई, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. वहीं दूसरी तरफ बच्ची की हालत अब ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बच्चे अपने पिता के पास रहती थी. बच्ची की हालत अब ठीक है और मेडिकल और काउंसलिंग के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इससे पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आने की बात, इलाके में आग की तरह फैल गई थी. वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू करने के साथ बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.