बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बना रहा अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घटना को अंजाम देने पटना से पहुंचा था समस्तीपुर

Accused Arrested In Samastipur: समस्तीपुर में अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस को आता देख दो अपराधी पहले ही फरार हो गए.

समस्तीपुर में अपराधी गिरफ्तार
समस्तीपुर में अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 6:22 PM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में बांध पर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को मथुरापुर पुलिस ने धर दबोचा है. उसके पास से ऑटोमेटिक लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. वहीं दो अपराधकर्मी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तारःइस सिलसिले में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरापुर थाने की पुलिस टीम संध्या गश्ती में थी. उसी दौरान झिल्ली चौक पर गुप्त सूचना मिली की बिरयानी दरबार के निकट बांध पर दो-तीन संख्या में कुछ लड़के एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

बरामद हथियार

पुलिस को देख दो अपराधी भाग निकलेः सूचना मिलते ही गश्ती टीम बिरयानी दरबार के पास पहुंची तो देखा कि बांध पर तीन लड़के खड़े हैं. पुलिस की गाड़ी देखकर तीनों लड़के भागने लगे. जिनमें से एक लड़के को पकड़ लिया गया. उसकी जांच की गई तो उसके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछने पर उसने अपना नाम एहतेशाम उर्फ अदनान बताया है, जो अजीमाबाद कॉलोनी नियर अरजानी मस्जिद थाना सुल्तानगंज जिला पटना का रहने वाला है.

"गिरफ्तार अपराधी के पास एक लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि समस्तीपुर के लोकल अपराध कर्मियों के साथ वो यहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए अपराधी से पूछताछ कर रही रहा है"- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

ये भी पढ़ेंःस्कूल के पास अपराध की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कैश बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details