उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार' निवारण हेल्पलाइन में ही करप्शन! कर्मचारी ने शिकायत निपटाने की एवज में मांगे पैसे, राजपुर पुलिस ने धरा - 1905 portal employee arrested

1905 portal employee arrested देहरादून में राजपुर पुलिस ने 1905 पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारी समेत अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने सहयोगी के जरिए शिकायतकर्ता से शिकायत निपटाने के लिए पैसों की मांग की थी.

1905 portal employee arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2024, 10:19 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 10:58 PM IST

देहरादून: 1905 पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा पोर्टल पर ( 1905 पोर्टल) शिकायत को निस्तारित करने की एवज में पैसों की मांग करने के मामले में थाना राजपुर पुलिस ने कर्मचारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गोपनीय जांच में 1905 शिकायत पोर्टल में नियुक्त कर्मी द्वारा अपने बाहरी सहयोगी के माध्यम से पैसों की मांग करने की पुष्टि हुई थी.

वेतन भुगतान के संबंध में पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायत:बता दें कि नारसन हरिद्वार में रेस्टोरेंट में कार्यरत मनोज ठकराल द्वारा अपने वेतन के भुगतान के लिए श्रमआयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया गया था, प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई के संबंध में 1905 पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत निपटाने की एवज में झूठा आश्वासन और भय दिखाकर उससे (पीड़ित) पैसों की मांग की जा रही है. जिसके संबंध में एसएसपी द्वारा एसओजी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.

संविदा पर कार्यरत था कर्मचारी:क्यूआर कोड की जांच में वह शुभम आनंद के नाम पर होना पाया गया. शुभम आनंद के संबंध में जानकारी करने पर उसका 1905 Helpline देहरादून में संविदा पर कार्यरत होना पाया गया और उसके द्वारा 1905 helpline की सूचना को अनाधिकृत रुप से किसी अन्य व्यक्ति को उपलब्ध कराते हुए आपराधिक षडयंत्र के तहत पीड़ित मनोज ठकराल से पैसों की मांग किये जाने की पुष्टि हुई.

कर्मचारी ने शिकायत निपटाने की एवज में मांगे पैसे (video-ETV Bharat)

शुभम आनंद और शैलेंद्र गुसाई नाम के आरोपी गिरफ्तार:जांच के आधार पर उपनिरीक्षक आदित्य सैनी द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी शुभम आनंद और शैलेंद्र गुसाई के खिलाफ helpline पोर्टल के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. थाना राजपुर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों शुभम आनंद और शैलेंद्र गुसाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपी को अरेस्ट किया गया.

एसएसपी अजय सिंह ने किया खुलासा:एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शुभम आनंद के i leads कंपनी के माध्यम से पिछले 06 महीने से 1905 शिकायत पोर्टल में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (CCE) के पद पर संविदा पर तैनात होने की जानकारी मिली और प्रतिमाह 10500 रुपए वेतन प्राप्त करता है. शैलेंद्र गुसाई उसका पुराना जानकार है, जो टूर एंड ट्रेवल एव प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 20, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details