उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से किया था डिस्कस, सपा सांसद के गांव का युवक गिरफ्तार - SAMBHAL VIOLENCE

पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर आकिल ने की थी बात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पहुंच गया हवालात

आरोपी आकिल.
आरोपी आकिल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 7:18 PM IST

संभल:संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से ग्रुप वीडियो कॉल कर बात करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के पाकिस्तानी कनेक्शन को खंगाल रही है. आरोपी युवक समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली के गांव मिर्जापुर नसरुल्लापुर का रहने वाला है.
बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखे हुए हैं.

इसी बीच 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई. इस वायरल वीडियो में मोहम्मद आकिल नाम का युवक पाकिस्तानी मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा से ग्रुप वीडियो कॉल कर बात करते हुए नजर आया था. इस वीडियो में युवक पाकिस्तानी मौलाना से बात करते हुए संभल हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को शहीद कहना चाहिए या नहीं, जानकारी ले रहा था. वीडियो वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. संभल पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक मोहम्मद आकिल को गिरफ्तार कर लिया.

ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के पास जो हिंसा हुई थी, उसे लेकर एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पाकिस्तानी मौलवी से बात की गई था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.वीडियो की जांच की गई तो जांच में पाया गया कि यह झूठे तथ्यों पर आधारित है. युवक द्वारा पाकिस्तानी मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्ज़ा से हिंसात्मक भीड़ में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही गई थी.जांच में पाया गया कि ऐसा कृत्य करने वाले का नाम आकिल निवासी गांव मिर्जापुर का है. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही अन्य साक्ष्यों का संकलन और इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ASP ने कहा कि इस आरोपी द्वारा पाकिस्तानी मौलवी से वार्ता के क्रम में अपना इंट्रेस्ट का इश्यू किया गया. साथ ही घटना में शामिल लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की बात कही गई थी. इससे यह स्पष्ट होता है कि लोगों को भड़काया गया है. जिससे देश की इमेज को क्षति पहुंची है. आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को आदमपुर रोड धर्म कांटा के पास से गिरफ्तार किया गया है. ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि आरोपी 21 वर्ष का है और कक्षा 8 तक पढ़ा है.

इसे भी पढ़ें-सपा सांसद के अवैध निर्माण का मामला; अब तक जारी किए गए 3 नोटिस, अगली सुनवाई 4 फरवरी को

ABOUT THE AUTHOR

...view details