राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांच राज्यों में कॉल गर्ल का फर्जी रैकेट चलाने वाला गिरफ्तार, आरोपी से 10 मोबाइल, 20 लाख नगद बरामद - FAKE CALL GIRL RACKET BUSTED

बांसवाड़ा की अरथुना थाना पुलिस ने कॉल गर्ल का फर्जी रैकेट चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Accused arrested for running fake call girl racket
कॉल गर्ल का फर्जी रैकेट चलाने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat Banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 10:47 PM IST

बांसवाड़ा: अरथुना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो फर्जी एड डाल कर लोगों को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का झांसा देता था. इसके बाद उनसे रुपया ठग लेता. आरोपी के खिलाफ साइबर सैल 1930 पर शिकायत की गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी से 19 लाख 60 हजार 800 रुपए व अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले की रिपोर्ट सायबर थाने में दर्ज कराई गई. जबकि मामले की जांच शहर कोतवाल को दी गई है.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 1930 पर पोर्टल पर एक सूचना आई थी. इसकी जांच कराई तो मामला संदिग्ध लगा. ऐसे में तत्काल अरथुना थानाधिकारी को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए. इस पर अरथुना थानाधिकारी प्रकाश चंद्र और उनकी टीम ने 10 जनवरी को एक मोबाइल नंबर की जांच शुरू की. पड़ताल करने पर नयन पुत्र गोकुल राम पाटीदार उम्र 18 वर्ष, निवासी नागन सैल, थाना मोटा गांव का पता चला. पुलिस ने आरोपी को घर ही दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू, दिल्ली में मामले दर्ज हैं. हाल ही में आरोपी ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति के साथ ठगी की वारदात की. इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

पढ़ें:जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़... 3 आरोपी गिरफ्तार

यह मिला सामान: आरोपी के कमरे में 10 मोबाइल मिले जो कि चालू थे, इनमें से 9 में सिम लगी थी. जबकि 3 मोबाइल बंद हालात में मिले. इसके साथ ही 500-500 के 3919 नोट मिले. जबकि 200 के 3 नोट और 100-100 के नाेट की संख्या 37 थी. कुल 19 लाख 60 हजार 800 रुपए बरामद किए गए. साथ ही अरोपी से 14 सिम, 5 एटीएम, एक पैन कार्ड, इंडिया पैमेंट बैंक की पासबुक भी जब्त की गई.

पढ़ें:अजमेरः सेक्स रैकेट मामले में होटल मैनेजर गिरफ्तार, लड़कियों के सप्लायर की तलाश जारी - राजस्थान की खबर

बाहर से मंगवाई गई सिम: अभी तक की पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि यह एक गिरोह है. जिसमें कुछ लोग सिम उपलब्ध कराने का काम करते हैं. इन्हीं से आरोपी ने बाहरी लोगों के नाम की सिम ली. इसके बाद कुछ खाते अपने कुछ दूसरों के उपयोग किए गए. इनकी पड़ताल की जा रही है. आरोपी ऑनलाइन एड डालता था. इसमें लड़कियों के फोटो होते थे. जैसे ही कोई संबंधित एड को खोलता, तो एक नंबर दिखता. सामने वाला आरोपी से संपर्क करता तो उससे पहले लॉकेशन मंगवाई जाती कि लड़की कहां मंगवानी है. इसके बाद रुपयों की डिमांड की जाती, यदि सामने से रुपए आ जाते तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details