दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार - Attack on former block chief son - ATTACK ON FORMER BLOCK CHIEF SON

ग्रेटर नोएडा में पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस और स्विफ्ट कार भी बरामद कर लिया है.

पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार
पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दो दिन पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं घटना का एक आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

17 मई को पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र व पप्पू प्रमुख के बेटे अविनाश पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई गई थी. पीड़ित के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगीं जिसके बाद उसे गंभीर हालत में दादरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल रेफर किया गया जहा पर उसका उपचार चल रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से घटना में फरार चल रहे आरोपी बडपुरा गांव निवासी विकास भाटी को कोट नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

पुलिस थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 लाख रुपये के लेनदेन के चलते घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने पीड़ित अविनाश को 13 लाख रुपये उधार दे रखे थे. कई बार मांगने के बाद भी अविनाश रुपये नहीं लौटा रहा था. जिसके बाद आरोपी विकास भाटी ने अपने दोस्त अरुण के साथ मिलकर अविनाश को उसकी पिज़्ज़ा की दुकान से अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर पहले बियर पिलाई. फिर गाड़ी को राजतपुर गांव के पास ले जाकर सुनसान इलाके में उस पर जानलेवा हमला कर दिया. अंधेरा होने की वजह से गोली अविनाश के पैर में लगी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर दादरी पुलिस ने विकास भाटी और अरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी विकास भाटी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पुलिस दूसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details