हमीरपुर: पुलिस की पीओ सेल ने साल 2008 में हमीरपुर जिला में नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में एक शख्स को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. जसाईं गांव में आरोपियों ने दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या की थी. छात्र का नाम मुनीष था. आरोपियों ने छात्र की हत्या कर उसके शव को जमीन में दबा दिया था और छात्र के परिवार वालों से 22 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इसी मामले में एक भगौड़े आरोपी कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है.
हमीरपुर के जसाईं गांव का है मामला
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया "पुलिस लंबे समय से भगौड़े आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है जो हिमाचल प्रदेश के जसाईं गांव के पास काम करता था. आरोपी कन्हैया लाल को पकड़ने के बाद अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. साल 2008 में धनेटा के पास एक नाबालिग लड़के की हत्या में शामिल आरोपी कन्हैया लाल हमीरपुर से फरार हो गया था जिसे पीओ सेल की टीम ने चंडीगढ़ के 32 सेक्टर से गिरफ्तार किया है. मृतक छात्र की उम्र उस समय 15 साल थी. 17 अप्रैल 2008 की ये घटना थी."