उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रसाद विक्रेता मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार, जीजा की हत्या करने वाला साला भी लगा पुलिस के हाथ - ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE

प्रसाद व्यापारी हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, श्यामपुर क्षेत्र में जीजा की हत्या करने वाला साला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

ACCUSED ARRESTED IN MURDER CASE
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2024, 5:37 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी पुलिस ने दिवाली परप्रसाद व्यापारी हत्या मामला और श्यामपुर क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा किया है. दोनों ही मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. प्रसाद व्यापारी की हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन का झगड़ा निकाल कर सामने आया है, जबकि श्यामपुर क्षेत्र में बहन के साथ ज्यादती होने पर साले ने जीजा को मौत के घाट उतारा था.

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद:हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर प्रसाद व्यापारी महेश उर्फ कल्लू की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 30 अक्टूबर की सुबह ऋषिकुल पुल शौचालय के पास महेश उर्फ कल्लू मृत मिला था. मृतक महेश की पत्नी ने कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा को जरूरी निर्दश दिए थे. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी गंजू और महेश (मृतक व्यक्ति) के बीच कुछ महीनों पहले पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.

प्रसाद विक्रेता मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार (video- ETV Bharat)

इंटरलॉकिंग टाइल्स से प्रसाद व्यापारी को उतारा था मौत के घाट:महेश (मृतक व्यक्ति) के परिजनों ने गंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिससे गंजू महेश (मृतक व्यक्ति) से मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था. महेश (मृतक व्यक्ति) और उसके परिजन लगातार गंजू की दुकान के पास जाकर उसे ताने मारते थे, जिससे नाराज होकर गंजू ने महेश (मृतक व्यक्ति) की हत्या करने का मन बना लिया. घटना के दिन, गंजू ने महेश के सिर पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से कई बार वार किए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या के बाद आरोपी गंजू मौके से फरार हो गया था.

आरोपी गंजू के खिलाफ कई केस दर्ज:इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी गंजू उर्फ राजू का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ हत्या और अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें जनपद देहरादून में हत्या के कई केस शामिल हैं.

साले ने जीजा को उतारा था मौत के घाट:श्यामपुर थाना क्षेत्र में 29 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे, खत्ता बस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की (आरोपी) का अपने जीजा दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) के साथ विवाद हुआ था. इस दौरान गुस्से में लड्डू (आरोपी) ने दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी लड्डू उर्फ लक्की ने अपनी बहन के साथ हो रही हिंसा से नाराज होकर यह कदम उठाया था.

गौरी शंकर पार्किंग से आरोपी गिरफ्तार:दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) के पिता राम अवतार की तहरीर पर आरोपी लड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. जिस पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 24 घंटे के भीतर लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया.

बहन के साथ ज्यादती होने पर साले ने किया जीजा का कत्ल:आरोपी लड्डू उर्फ लक्की की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी कमीज बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि दुर्गेश (मृतक व्यक्ति) उसकी बहन का उत्पीड़न कर रहा था, जिससे वह बहुत आहत था, जिससे उसने अपने जीजा की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details