भदोही :यूपी के भदोही जिले के बसवानपुर में सोमवार सुबह प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसटीएफ व पुलिस की पांच टीमें लगातार जांच में जुटी हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि प्रिंसिपल हत्याकांड में गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.
नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि 1997 में नेशनल इंटर कॉलेज में इलाहाबाद के रहने वाले अजय बहादुर सिंह को अध्यापक के पद पर नियुक्ति मिली थी. प्रबंध समिति की ओर से अजय बहादुर सिंह को कार्यभार का दायित्व नहीं दिया गया, जिसके बाद अजय बहादुर सिंह ने हाईकोर्ट से कार्यभार संभालने का आदेश ले आए थे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद विद्यालय में नियुक्ति के लिए अजय बहादुर आ रहे थे तभी ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर नहर पुलिया पर उनकी हत्या कर दी गई.
हत्याकांड में प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह एवं उनके भाई अनिल सिंह आरोपी बने. पुलिस मामले में विवेचना करने के बाद न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया. न्यायालय ने सुनवाई के दौरान 2001 में दोनों भाइयों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. दूसरी ओर गांव में ब्याज पर पैसा बांटने की भी चर्चा रही. इसके अलावा एक जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. पुलिस तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है. मृतक के भाई अनिल सिंह ने कहा कि इन तीनों मामलों पर पुलिस ने जानकारी ली है और जांच कर रही है. हत्या