श्रीगंगानगर.राजस्थान पंजाब बॉर्डर की पतली चेक पोस्ट पर पुलिस और ट्रक चालक के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा लिया है. चेक पोस्ट प्रभारी और थाने के एचएम को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस थाने के सामने धरना जारी रहा. धरने पर बैठे लोगों ने शनिवार को चेक पोस्ट प्रभारी और एचएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. इससे पहले धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाजार से जुलूस निकाला.
धरने पर बैठे कामरेड ताराचंद सोनी ने बताया कि लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस उनसे अभद्र व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने धरने की जगह पर नाले की गंदगी फिंकवा दी. उन्होंने खुद गंदगी साफ कर धरना लगा दिया. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि पुलिस अपने खराब व्यवहार करने से बाज नहीं आई तो थाने के अंदर ही धरना दिया जाएगा.