दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फूड कोर्ट में धोखाधड़ी कर अकाउंटेंट ने ठगे साढ़े 10 लाख रुपये, नोएडा पुलिस ने किया केस दर्ज - Accountant cheated food company

Accountant cheated food company: नोएडा में एक फूड कंपनी में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, दरअसल मामला सेक्टर 126 में बने IGL बिल्डिंग में बने एक फूड कोर्ट रेस्टोरेंट से जुड़ा है जहां अकाउंटेंट पर खातों में गड़बड़ी कर साढ़े 10 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

नोएडा पुलिस ने किया केस दर्ज
नोएडा पुलिस ने किया केस दर्ज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 8:30 AM IST

नई दिल्ली/नोए़डा: प्राइवेट कंपनी में साढ़े 10 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी कर कंपनी के 10 लाख 50 हजार रुपये हड़पने के मामले में पूर्व सह लेखाकार के खिलाफ थाना सेक्टर-126 में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की ओर से दर्ज कराया गया है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल पुलिस को दी शिकायत में अमरिंदर सोढ़ी ने बताया कि सेक्टर-126 स्थित आइजीएल बिल्डिंग में द फूडफेलस के नाम से एक फूड कोर्ट है. ये ए टू जेड (A TO Z) कैटरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है. वो इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं. फूड कोर्ट का लेखाजोखा रखने के लिए कंपनी ने सुखविंदर सिंह को बतौर कैशियर सह लेखाकार के पद पर नियुक्त किया था.

नियमित अंतराल पर संबंधित फर्म की चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से ऑडिट की जाती थी. चार्टर्ड अकाउंटेंट ने जब फर्म की ऑडिट की तो पता चला कि कंपनी के खातों में हेराफेरी हुई है और लाखों रुपये का गबन किया गया है. कई अन्य विसंगतियां भी ऑडिट करने वाली टीम को मिली.

इस संबंध में जब सुखविंदर से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और कहा कि गलती से उसने दस लाख 50 हजार रुपये की हेराफेरी की है. रकम का सुखविंदर और उनके पिता हरनाम सिंह के खाते में डिजिटल भुगतान हुआ है. सुखविंदर सिंह रुपये लौटाने के लिए सहमत हो गया और कुछ समय की मांग की.

विवाद को सुलझाने के लिए सुखविंदर सिंह ने वास्तव में कंपनी को पंजाब नेशनल बैंक से निकाले गए दो पीडीसी जारी किए थे. 13 दिसंबर 2023 के पत्र के माध्यम से अपना अपराध स्वीकार किया था. पीडीसी की मंजूरी के लिए बार-बार अनुरोध करने पर सुखविंदर सिंह कंपनी को भुगतान करने से बचने के लिए कोई न कोई बहाना बनाते रहते हैं.

आरोप है कि सुखविंदर सिंह ने कंपनी के खातों में हेराफेरी की है और रुपयों का दुरुपयोग किया है. पुलिस ने इस मामले में सुखविंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-न्यायालय के आदेश पर 1.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है . दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जाएगा. जो भी दोषी पाया जाएगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, युवती सहित चार गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details