दुर्ग/बालोद/एमसीबी:दुर्ग के कोहका जुनवानी में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद 10 फीट ऊंची उड़ती हुई सड़क पर पलट गई. इस हादस में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. कार सवार को पहले शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है.
कोहका जुनवानी में हादसा:कार नंबर के आधार पर मालिक का नाम अजित कुमार बताया जा रहा है. स्मृति नगर चौकी पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कार सवार काफी नशे में था और कार की रफ्तार भी काफी तेज थी. जुनवानी रोड में कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और हवा में कलाबाजियां खाते हुए सड़क पर पलट गई.
बालोद में हादसा:बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के हल्दी गांव में एक किसान खेतों से घर लौट रहा था. इसी दौरान साइकिल बेकाबू हो गई और किसान तांदुला मुख्य नहर में गिर गया. किसान का नाम हरिदास मानिकपुरी है, जिसकी उम्र 65 वर्ष है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची लेकिन घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों का बुरा हाल है.
एमसीबी में तालाब में डूबे दो बच्चे: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के वार्ड नंबर 06 पोखरी दफाई के तालाब में बड़ा हादसा हुआ. गुरुवार को तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे 15 वर्ष से कम उम्र के थे. शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे तालाब में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए मिले. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है.