जयपुर : राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बीती रात बारिश कहर बनकर टूटी. भारी बारिश के चलते जिले में कई जगहों पर पानी भर गया. इस दौरान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर के बगरू इलाके में एक 12 साल का बच्चा सीवरेज में बह गया. बारिश से एक बार फिर सीकर रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ और कई वाहन पानी में तैरते नजर आए. वहीं, जयपुर जिला कलेक्टर ने आज यानी 2 अगस्त को राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं.
जयपुर के अलावा करौली, सीकर, चूरू और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली. जयपुर तहसील में तकरीबन 173 मिमी बारिश दर्ज हुई. चौमूं क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पुलिस थाना और एसडीएम कार्यालय डूब गया. चौमूं में तकरीबन 163 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सर्वाधिक बारिश करौली में 175 मिमी दर्ज की गई. विद्याधर नगर से विधायक और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.