राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में आफत की बारिश, राजधानी में खुली प्रशासन की पोल, चार की मौत, जयपुर में आज स्कूल रहेंगे बंद - Heavy rain in jaipur - HEAVY RAIN IN JAIPUR

राजस्थान में मानसून की बारिश ने जयपुर समेत कई जिलों को भिगो दिया. जयपुर में भारी बारिश के चलते कई हादसे भी सामने आए, जहां वीकेआई क्षेत्र दिल्ली जैसा हादसा देखने को मिला. वहीं, जयपुर शहर में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 2 अगस्त यानी शुक्रवार को राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

जयपुर में भारी बारिश बनी परेशानी
जयपुर में भारी बारिश बनी परेशानी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 5:48 PM IST

जयपुर में भारी बारिश ने खोली प्रशासन को पोल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में बीती रात बारिश कहर बनकर टूटी. भारी बारिश के चलते जिले में कई जगहों पर पानी भर गया. इस दौरान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, जयपुर के बगरू इलाके में एक 12 साल का बच्चा सीवरेज में बह गया. बारिश से एक बार फिर सीकर रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ और कई वाहन पानी में तैरते नजर आए. वहीं, जयपुर जिला कलेक्टर ने आज यानी 2 अगस्त को राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

जयपुर के अलावा करौली, सीकर, चूरू और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश देखने को मिली. जयपुर तहसील में तकरीबन 173 मिमी बारिश दर्ज हुई. चौमूं क्षेत्र में भारी बारिश के चलते पुलिस थाना और एसडीएम कार्यालय डूब गया. चौमूं में तकरीबन 163 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सर्वाधिक बारिश करौली में 175 मिमी दर्ज की गई. विद्याधर नगर से विधायक और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

इसे भी पढ़े-बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव - Three Died Due To Drowning

जयपुर में हादसे पर राजनीति भी शुरू हो गई. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा. विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5-5 लाख की सहायता देने की घोषणा की है. विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में 23 साल के कमल शाह, 19 साल की पूजा सैनी और 6 साल की पूर्वी सैनी की बेसमेंट में पानी भरने के चलते मौत हो गई. बारिश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा राहत पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. जयपुर में भारी बारिश को देखते हुए कल शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा. जयपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details