चंदौली :पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पर सोमवार को ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पिता-पुत्र का संतुलन बिगड़ गया. इससे बेटा रेलवे ट्रैक पर जबकि पिता प्लेटफार्म पर गिर गया. जीरपी और यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. बेटे को ट्रेन में बैठना था, पिता उसकी मदद कर रहा था. इस दौरान दोनों गिरकर घायल हो गए.
हावड़ा-दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार को 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद रवाना होने लगी. इस बीच दिव्यांश (30) ट्रेन की एक बोगी में सवार होने का प्रयास करने लगा. उसके पिता उसे बैठाने आए थे. वह बेटे की मदद करने लगे.
ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने पर दोनों का संतुलन बिगड़ गया. दिव्यांश रेलवे ट्रैक पर गिर गया. वहीं पिता प्लेटफार्म पर गिर गए. मौके पर मौजूद जीआरपी व यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चेन पुलिंग की. इसके बाद दिव्यांश को बाहर निकाला. दिव्यांश को पैर में गंभीर चोट आई. पिता को भी मामूली रूप से घायल हो गए.
युवक को घायलावस्था में मंडलीय लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान यात्री गिर गए थे. तत्काल जीआरपी के जवानों ने ट्रेन रोक कर यात्री को बाहर निकाला. उसे पैर में चोट आई थी.
यह भी पढ़ें :बलरामपुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर; एक महिला यात्री की मौत, इटावा में टैंकर से कुचलकर दारोगा की मौत