उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:52 PM IST

ETV Bharat / state

झांसी कानपुर हाईवे पर आग का गोला बनी फॉर्च्यूनर, पांच लोग घायल - Accident on Jhansi Kanpur Highway

झांसी कानपुर हाईवे पर मंगलवार को हुई दुर्घटना में फॉर्च्यूनर कार आग का गोला बन गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. Accident on Jhansi Kanpur Highway

फॉर्च्यूनर कार बनी आग का गोला.
फॉर्च्यूनर कार बनी आग का गोला. (Photo Credit-Etv Bharat)

फॉर्च्यूनर कार बनी आग का गोला. (Video Credit-Etv Bharat)


झांसी :पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई. आग लगने पर कार सवार पांच लोगों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. दमकल टीम ने पहुंच कर आग बुझाई. हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.



जानकारी के अनुसार झांसी के पूंछ थाना इलाके के झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर ग्राम सिकंदरा हाईवे तिराहे के पास हाईवे का काम चल रहा है. इसके कारण यहां रोड वन वे है. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी. जिससे कार बेकाबू होकर खाई में पलट गई. इसके बाद कार देखते ही देखते आग गोला बन गई.

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार में पांच लोग सौरभ (28 ), सोनम (25), सोनम की सहेली तिरिषा, अलका बैठी थीं. शशिभूषण कार चला रहा था. परिजन विनोद कुमार के मुताबिक सभी लोग सौरभ के साले की गोद भराई कार्यक्रम में उरई से झांसी जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी थी.

टक्कर लगने से कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई. इससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए और कार में आग लग गई. कार सवार लोगों ने किसी तरह निकल कर जान बचाई. दमकल टीम ने आग बुझाने के साथ ही घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां से कार चालक शशि भूषण को झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Chandauli news : कंटेनर से टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, देखिए Video

यह भी पढ़ें : Meerut burning car : गाय से टकराकर आग का गोला बनी कार, पिता और बेटी घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details