उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई, चकनाचूर हुआ कांच - DEHRADUN BUS ACCIDENT

देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास शादी समारोह की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कई बाराती घायल हो गए.

DEHRADUN BUS ACCIDENT
देहरादून में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 3:17 PM IST

डोईवालाः उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों में गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में कई ऐसे हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जान गई. राजधानी देहरादून में 11 नवंबर को एक सड़क हादसे में 6 युवाओं की जान जाने के बाद पुलिस प्रशासन तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर नकेल भी कस रहा है. लेकिन कभी ब्रेक फेल तो कभी अन्य वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को एक बस डोईवाला क्षेत्र में हादसे का शिकार हुई.

पुलिस के अनुसार, कोतवाली डोईवाला को सुबह सूचना मिली कि टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास एक प्राइवेट बस संख्या UP15CT-8271 का एक्सीडेंट हो गया है. बस में कई यात्री सवार हैं, कुछ को चोटें भी आई हैं. सूचना पर तत्काल कोतवाली डोईवाला से बचाव और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल रवाना किया गया.

देहरादून में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार (VIDEO- ETV Bharat)

ये बस दिल्ली से एक शादी कार्यक्रम के लिए बारातियों को लेकर देहरादून आई थी. गुरुवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बस में 30 बाराती वापस संगम विहार दिल्ली लौट रहे थे. डोईवाला टोल प्लाजा मनी माई मंदिर के पास बस जैसे ही पहुंची, कुछ तकनीकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने का कांच चकनाचूर हो गया.

दुर्घटना में बस में सवार एक महिला मंजू (उम्र 44 वर्ष) को गंभीर चोट आई है. बस सवार अन्य व्यक्तियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सभी को डोईवाला पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घायलों की सूची:-

  • नरेन्द्र वंसवाल उम्र 40 वर्ष
  • चन्द्रवती उम्र 40 वर्ष
  • वैशनवी उम्र 11 वर्ष
  • दीपक कुमार उम्र 44
  • अन्जू उम्र 36 वर्ष
  • सानवी उम्र 13 वर्ष
  • नवीन उम्र 22 वर्ष
  • राजेंद्र प्रसाद उम्र 46 वर्ष
  • निवांश उम्र 05 वर्ष
  • बबलू उम्र 36 वर्ष
  • सुमित उम्र 38 वर्ष
  • मंजू उम्र 44 वर्ष (सभी निवासी संगम विहार, दिल्ली)

ये भी पढ़ेंः--

हल्द्वानी में भीषण हादसा, बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीटता ले गया टेंपो ट्रैवलर, हो गई मौत

पिथौरागढ़ स्विफ्ट डिजायर एक्सीडेंट: गंगोलीहाट में ब्रेक फेल होने पर पलटी कार, भाई की मौत, बहन और भांजा घायल

Last Updated : Nov 28, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details