झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के आउटसोर्सिंग माइंस में ओबी डंप के दौरान हुआ हादसा, ऑपरेटर समेत दो घायल - Accident in outsourcing mines - ACCIDENT IN OUTSOURCING MINES

Accident in outsourcing mines. सीसीएल आउटसोर्सिंग पेच में दुर्घटना हुई है. यहां एक डोजर ऊंचाई से नीचे लुढ़क गया. इस हादसे में दो कर्मी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ACCIDENT IN OUTSOURCING MINES
माइंस में गिरा डोजर (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 3:29 PM IST

Updated : May 12, 2024, 3:58 PM IST

गिरिडीह के आउटसोर्सिंग माइंस में ओबी डंप के दौरान हुआ हादसा (वीडियो- ईटीवी भारत)

गिरिडीह: सीसीएल कबरीबाद माइंस के आउटसोर्सिंग पेच में हादसा हुआ है. यहां ओबी डंप के दौरान एक डोजर ऊंचाई से नीचे की तरफ लुढ़क गया. इस घटना में डोजर ऑपरेटर शंकर यादव और सहायक रितेश मंडल घायल हो गए हैं. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार माइंस से ओबी को डंप किया जा रहा था. डंप किए गए ओबी को डोजर के सहारे नीचे की और धकेला जा रहा था. इसी दौरान डोजर ऊपर से नीचे की और चला गया. ढलान के कारण डोजर नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि डोजर से कूदने के क्रम में ऑपरेटर शंकर यादव और सहायक घायल हो गए. घायल डोजर ऑपरेटर को इलाज के अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आउटसोर्सिंग कम्पनी अंबालाल पटेल के पदाधिकारी से ली. वहीं सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई. घटना की सूचना पर मजदूर नेता तेजलाल मंडल, विभूति भूषण समेत कई पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित ऑपरेटर का इलाज करवाने की मांग की. आउटसोर्सिंग के पदाधिकारी ने कहा कि घायल ऑपरेटर का समुचित इलाज चल रहा है. इस मामले की लिखित सूचना आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी हसन ने मुफ्फसिल थाना में दी है.

हसन ने बताया है कि अचानक तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण डोजर लुढ़क गया और हादसा हो गया. घायल कर्मियों का समुचित इलाज करवाया जा रहा है. वहीं, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि माइंस में घटना से दो कर्मी घायल हुए हैं. आगे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह में सीसीएल के भदुआ पहाड़ी में लगी आगः बारूद हाउस पर खतरा देख प्रशासन-प्रबंधन हुआ एक्टिव - Fire in Giridih

सीसीएल ने कोयला उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड, डिस्पैच बढ़ा, बिजली संयंत्र में हुई टारगेट से ज्यादा सप्लाई - Record in coal production

Last Updated : May 12, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details