छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसईसीएल दीपका खदान में हादसा, ड्रिल मशीन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - Accident in SECL Dipka mine

एसईसीएल के दीपका कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ब्लास्टिंग से पहले उत्खनन कर रही ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई. आग फैलते ही ड्रिल मशीन चलाने वाले ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

Accident in SECL Dipka mine
एसईसीएल दीपका खदान में हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 2, 2024, 6:46 AM IST

कोरबा :एसईसीएल के दीपका कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान ड्रिल मशीन में भीषण आग लग गई. ब्लास्टिंग से पहले ड्रिल मशीन से उत्खनन का काम करने के दौरान यह हादसा हुआ है. ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने ड्रिल मशीन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया.

ड्रील मशीन पूरी तरह से जल कर खाक :दीपका खदान के गांव अमगांव के फेस में कोयले का उत्खनन किया जा रहा था. तभी उत्खनन कर रही ड्रिल मशीन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ड्रिल मशीन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, लेकिन उसके पहुंचने के पहले ही ड्रील मशीन पूरी तरह से जल कर खाक चुकी थी.ड्रिल मशीन चलाने वाले ड्राइवर ने तो कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

घटना की सूचना मिली है. अब तक इस घटना के जानकारी एसईसीएल या दीपका खदान प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है. जानकारी जुटाई जा रही है. : युवराज तिवारी, टीआई, दीपका थाना

करोड़ों में है मशीन की लागत : कोयला खदान में उत्खनन के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग किया जाता है. इस तरह मशीने काफी महंगी होती हैं. उत्खनन के काम में लिए जाने वाले इन मशीनों की कीमत करोड़ों में है. जानकारों के मुताबिक, उत्खनन के दौरान कई बार मशीन का टेंपरेचर काफी ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी की घटनाएं होती हैं. कार्य प्रभावित होने के साथ ही कंपनी को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. मौजूदा मामले में भी ड्रिल मशीन जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी है.

अक्टूबर का महीना जॉब का सीजन, होंगे कई नौकरी वाले एग्जाम, यहां जानिए पूरी जानकारी - October Month job season
अक्टूबर महीने में छुट्टियों की बाढ़, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना - October month holidays
सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई, हिमाचल और दिल्ली में पुलिस की रेड, नाइजीरियन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - synthetic drugs Smuggler busted

ABOUT THE AUTHOR

...view details