कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक बेकाबू कार ने इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक को टक्कर मार दी. इस ट्रक में से कुछ मजदूर टाइल उतारने का काम कर रहे थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर का पैर कट गया है.
उद्योग नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक सूर्यवीर के अनुसार के अनुसार चंबल इंडस्ट्रियल एरिया में सूरसागर की तरफ से मल्टीमेटल की तरफ एक कार आ रही थी. वहीं, रामचंद्र आईटीआई के पास टाइल के गोदाम में मजदूर ट्रक से टाइल को उतारने का काम कर रहे थे. घटना मंगलवार सुबह 5:00 बजे के आसपास हुई, जिसमें कार चालक ने तेज गति से अनियंत्रित करते हुए कार को ट्रक में घुसा दिया. इस दौरान टाइल उतार रहे मजदूर भी उसकी चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पढ़ें :राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और 6 घायल
आनन-फानन में विज्ञान नगर निवासी 25 वर्षीय मुकेश पुत्र हेमराज खटीक को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि दूसरे मजदूर गुलाब का पैर कट गया है. वह गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती है. वहीं, महेश के परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
इधर, अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास की बस्ती के सैकड़ों लोग मौका स्थल पर जमा हो गए. वहीं, जिस कार ने ट्रक को टक्कर मारी है, वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक को भी स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. कार घटनास्थल पर ही खड़ी है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना भयंकर एक्सीडेंट हुआ है.