अजीबोगरीब एक्सीडेंट, एक ही ट्रक से भिड़ी पुलिस की तीन गाड़ियां, आरक्षक की मौत, 4 घायल - Accident in kawardha - ACCIDENT IN KAWARDHA
Accident in kawardha कवर्धा में एक्सीडेंट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पहले बाइक सवार आरक्षक ट्रक के पीछे जा घुसा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सूचना पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी का भी उसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद मदद के लिए पहुंची डायल 112 की गाड़ी को पीछे से दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी और वह गाड़ी भी उसी ट्रक से टकरा गई.
कवर्धा:रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर खड़े ट्रक में पुलिस की तीन गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में एक आरक्षक की मौत हो गई जबकि ड्राइवर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
कवर्धा में तीन पुलिस गाड़ियों की ट्रक से टक्कर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
अजीबोगरीब मामला, एक ही ट्रक में घुसी पुलिस की गाड़ियां:पांडातराई थाना में पदस्थ आरक्षक नेतराम धुर्वे उम्र 32 साल रविवार रात 12 अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से कवर्धा जा रहा था, इसी दौरान सिंघपुरी गांव से 200 मीटर पहले रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 सड़क किनारे खड़े राजस्थान पासिंग की ट्रक से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में आरक्षक नेतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मदद के लिए पहुंची पेट्रोलिंग गाड़ी भी भिड़ी: सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियों में पहुंचे, लेकिन रात में बारिश और अंधेरे के कारण पेट्रोलिंग गाड़ी भी उसी ट्रक के पीछे जाकर घुस गई. एक्सीडेंट में स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार एएसआई कौशल साहू व विजय कश्यप जख्मी हो गए. डबल एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस इमेरजैंसी सेवा डायल 112 की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची लेकिन जैसे ही डायल 112 की पुलिस वैन घटना स्थल पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आई और पुलिस वैन को टक्कर मार दिया, जिससे वैन फिर उसी ट्रक से टकरा गई. गाड़ी में सवार पुलिस आरक्षक और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.
आरक्षक की मौत, 4 घायल: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन पुलिस गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ. एएसआई कौशल साहू, विजय कश्यप और डायल 112 का आरक्षक व ड्राइवर घायल हुए. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक जवान को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त किया गया है.