उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत, 15 घायल - ACCIDENT IN FATEHPUR

Accident in Fatehpur : बस प्रयागराज से नोएडा जा रही थी. आज तिलक समारोह के बाद कल वैवाहिक कार्यक्रम होने थे.

फतेहपुर में बारातियों की भाई दुर्घटनाग्रस्त.
फतेहपुर में बारातियों की भाई दुर्घटनाग्रस्त. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 11:41 AM IST

फतेहपुर : कल्यानपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोविंदपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह प्रयागराज से नोएडा जा रही बारातियों से भरी बस हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए. इसमें मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक बाराती घायल हो गए. घायलों को बिंदकी सीएचसी, गोपालगंज कराया गया है. गंभीर रूप से दो घायलों को कानपुर रेफर किया गया है.

कल्याणपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के अनुसार प्रयागराज के घूमनगंज थाने के विसनापुरी काॅलोनी मुंडेरा निवासी नरेंद्र सिंह के बेटे मेजर मंजीत सिंह का तिलक, रिसेप्शन बुधवार को नोएडा सेक्टर 76/25 के एक होटल में था. कल (14 अक्टूबर) को वैवाहिक आयोजन था. इसके चलते रिश्तेदार और परिजन समेत 23 लोग मंगलवार देर रात करीब एक बजे मुंडेरा प्रयागराज से बस से नोएडा के लिए निकले थे. बुधवार भोर पहर करीब 3:45 बजे बस कल्यानपुर थाना के मौहार के नजदीक गोविंदपुर मोड़ पर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखचे उड़ गए और ट्रेलर भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त अधिकतर लोग सो रहे थे. टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई. कई सवार बस के अंदर फंस गए.

हाईवे पर दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. घायलों में रोशन निवासी जयश्री थाना गोदरी जिला रोहतास बिहार, पवन मिश्रा (35) मुंडेरा प्रयागराज, अनूप (30) मुंडेरा प्रयागराज और विराज कुमार (3) पुत्र रामेश्वर जयश्री थाना गोडरी जिला रोहतास बिहार, किरन देवी (40), योगेश सिंह औरंगाबाद बिहार, सुजाता कुमारी (20) पुत्री रामेश्वर सिंह, कुमकुम, आदित्य (5), सरोज सिंह सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने सभी को बिंदकी सीएचसी, गोपालगंज पीएचसी, जिला अस्पताल भेजा. यहां से चिकित्सको ने सरोज सिंह (40) पत्नी रामेश्वर, आदित्य उर्फ किट्टू (5) और कुमकुम (12) पुत्री आमोद को मृत घोषित कर दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर श्री विजयशंकर मिश्रा के मुताबिक बस सवार सभी लोग शादी समारोह में नोएडा जा रहे थे. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर गोविंदपुर मोड़ के पास बुधवार तड़के बस ट्रेलर से टकरा गई थी. दुर्घटना में तीन लोगों के मौत हो गई है. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. परजिनों को सूचना देने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बारातियों से भरी बस पलटी, दो बच्चों की मौत और 18 लोग घायल

यह भी पढ़ें : बारातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details