राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चचेरे भाई की मौत, दूसरा गंभीर घायल - Death in Dholpur Accident

Accident in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर. इस हादसे में चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर घायल हो गया. नाजुक हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है.

Accident in Dholpur
मोर्चरी के बाहर खड़े लोग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 12:26 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड से आगे ओवर ब्रिज पर गुरुवार को अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया. दोनों भाई मुरैना मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली से आलू बेचने जा रहे थे.

सीओ सिटी सुरेश सांखला में बताया कि फूंस पुरा गांव निवासी 21 बर्षीय श्रीभान पुत्र रामवीर और उसके ताऊ का लड़का 19 वर्षीय रामजीत पुत्र रामसहाय गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू भरकर मुरैना मंडी में बेचने जा रहे थे. इस दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

पढ़ें :नीमराना की एक कंपनी में लगी भीषण आग, देखते ही देखते उठने लगी ऊंची-ऊंची लपटें

दुर्घटना में चचेरे भाई श्रीभान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा भाई रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर घायल को इमरजेंसी में भर्ती कराया. घटना से पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन और रिश्तेदारों की जिला अस्पताल पर भीड़ जमा हो गई. उधर घायल की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details