धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड से आगे ओवर ब्रिज पर गुरुवार को अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. हादसे में चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल से जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया. दोनों भाई मुरैना मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली से आलू बेचने जा रहे थे.
सीओ सिटी सुरेश सांखला में बताया कि फूंस पुरा गांव निवासी 21 बर्षीय श्रीभान पुत्र रामवीर और उसके ताऊ का लड़का 19 वर्षीय रामजीत पुत्र रामसहाय गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में आलू भरकर मुरैना मंडी में बेचने जा रहे थे. इस दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.