जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश कर दिया. बतौर वित्त मंत्री डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इस बजट को पेश किया. 2 घंटे 15 मिनट से ज्यादा के बजट भाषण में दीया कुमारी ने कमोबेश सभी वर्गों को साधने की कोशिश की. बजट पेश करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों को लाभ देने वाला पहला ग्रीन बजट है. विकसित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह बजट पेश किया गया है.
विकसित राजस्थान की दिशा में बड़ा कदम : दीया कुमारी ने कहा कि केंद्र के बजट से हमें बहुत कुछ मिला था. केंद्र के बजट में ग्रीन को लेकर खास बात कही थी. उसी दिशा में हमने भी ग्रीन बजट पेश किया है. दीया ने कहा कि हमारे पर्यावरण का ध्यान रखना, संरक्षण करना हम सब का दायित्व है. इस बजट के जरिए हमने भी कोशिश करी है कि प्रदेश के पर्यावरण को संरक्षित करें.
बजट में ठोस कदम उठाया ह., इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, पेयजल समेत हर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है. यह सब घोषणाएं धरातल पर उतरे, उसका भी ख्याल रखा गया है. इस बजट के जरिए महिलाओं, किसान, युवा, उद्यमी सबको कुछ न कुछ देने की कोशिश की गई है. आप यह मानकर चलिए कि बजट से हर वर्ग का सर्वांगीण विकास होगा. विकसित राजस्थान की दिशा में जो कदम बढ़ाए जा रहे हैं, उसमें यह बजट एक मील का पत्थर साबित होगा.
विरासत में कर्ज मिला : दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस से हमें बहुत कुछ विरासत में मिला, चाहे वह कर्ज हो या टूटी सड़कें. अब हम कांग्रेस के गड्ढों को ठीक करके प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने ने स्वास्थ्य पर ध्यान दिया न महिला सशक्तिकरण पर. उन्होंने सिर्फ प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया. इस बजट में महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल, शिक्षा सहित सभी क्षेत्र में बड़ी बड़ी घोषणाएं की गईं हैं. दीया ने कहा कि कांग्रेस के गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए और प्रदेश को फिर से अच्छा बनाने के लिए ये बजट है. इस बजट के जरिए प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम काम करेंगे.
राजस्थान के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण को समर्पित बजट 2025-26 को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में भाग लिया।#RajasthanBudget #Budget2025 #ViksitRajasthan#SamriddhiKaDiya #खुशहाल_राजस्थान_का_बजट pic.twitter.com/RTRh4Ve4U0
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 19, 2025
नए जिलों को दिया बजट : दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार पूर्व की सरकार की तरफ सिर्फ घोषणा नहीं करती, बल्कि हम उसे धरातल पर उतारने की कोशिश करते हैं. पूर्व में किए गए बजट की घोषणाओं में से काफी कुछ हमने धरातल पर उतार दिया है और इस बार भी जो बजट में घोषणा की है, वह आपको जल्द धरातल पर उतरी दिखाई देंगी. जहां तक नए जिलों के बजट की बात है तो हमने जिन आठ जिलों को बरकरार रखा है, उनमें किस तरह से डेवलपमेंट हो उसके लिए एक-एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी एक जैसी है. हम जनता से जो वादा करते हैं उसे पूरा करने की दिशा में काम भी करते हैं.