धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर में शनिवार रात्रि को दूल्हे के पिता की नहर में डूबने से मौत हो गई, जिससे पल भर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक रतनपुर गांव में महिपाल के घर उसकी भांजी राखी की बारात आई थी. भांजी राखी की शादी महिपाल अपने घर से ही कर रहा था. अपने पुत्र राहुल की बारात लेकर महुआ निवासी समय सिंह पुत्र रतन सिंह आया था. नहर के बगल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. रात्रि करीब 11 बजे घुड़चढ़ी कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. बैंड बाजे के साथ बाराती दुल्हन पक्ष के घर जा रहे थे. नहर की पटरी से अचानक चलते समय दूल्हे के पिता समय सिंह का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी मे डूब गए.
पढ़ें :पशुओं से भरी गाड़ी जब्त, 43 जिंदा पड्डा बरामद, दो पशु तस्कर गिरफ्तार
जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय गोताखोरों ने पानी से निकाल कर बसेड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दूल्हे के पिता की मौत हो जाने से शादी समारोह के कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना बसेड़ी थाना पुलिस को दी गई. जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि नहर में डूबने से दूल्हे के पिता की मौत हुई है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना में मर्ग दर्ज की जाएगी. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
शादी की खुशियां मातम में बदली : रतनपुर निवासी महिपाल हंसी खुशी अपनी भांजी राखी के शादी समारोह का आयोजन कर रहा था. समारोह में मेहमान, अतिथि, रिश्तेदार एवं आसपास के ग्रामीण शामिल होने आए थे, लेकिन नहर में डूबने से दूल्हे राहुल के पिता समय सिंह की मौत हो जाने से शादी समारोह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. सामूहिक भोज का कार्यक्रम बंद हो गया, जितने भी मांगलिक कार्यक्रम थे, सभी में खलल पड़ गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.