धमतरी:एनएच 30 के बाईपास मोड में शुक्रवार की रात दुर्घटना हो गई. जिसमें बैंक मैनेजर की मौत हो गई. साथ ही कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए. घायलों को धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
धमतरी बाईपास पर भीषण हादसा, भिलाई के बैंक मैनेजर की मौत, 5 लोग घायल - Accident in Dhamtari - ACCIDENT IN DHAMTARI
Accident In Dhamtari धमतरी में एक्सीडेंट में भिलाई के निजी बैंक के मैनेजर की मौत हो गई. इस हादसे में 5 लोग घायल है. जिनका इलाज चल रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 11, 2024, 5:58 PM IST
बताया जा रहा है कि भिलाई के एक्सिस बैंक शाखा के मैनेजर आकाश पटनायक 36 वर्ष अपनी फैमिली और स्टाफ के साथ कोरापुट ओडिशा जा रहे थे. श्यामतराई बाय पास मोड़ के पास कार क्रमांक OD 02 CC 1695 अनियंत्रित होकर रोड से नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. जिसमे कार चालक मैनेजर आकाश पटनायक, उनकी बीवी जॉली पटनायक 30 वर्ष और उनकी छोटी बच्ची आशिमा पटनायक 3 वर्ष घायल हो गई. उनके 3 स्टाफ में से दो आशीष और बापून भी घायल हो गए.
धमतरी के युवक आयुष प्रधान, विवेक पटेल, विनय निर्मलकर, चेतन देवांगन, विकास दुबे, अमन वर्मा, यश सिंह, आकाश, रोहित चाय पीने के लिए पुरूर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिला और बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनी. मौके पर जाकर देखा तो कार पलटी हुई थी. कुछ लोग उसमे दबे हुए थे. युवकों ने तुरंत कार को सीधा किया और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. रक्तदान ग्रुप के शिवा प्रधान, यातायात पेट्रोलिंग, पुरुर टीआई, हाईवे पेट्रोलिंग से संपर्क कर उनको तुरंत बठेना हॉस्पिटल लाया गया. डॉक्टर ने आकाश पटनायक को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.