डीग. जिले के खोह थाना क्षेत्र के पसोपा मोड पर बुधवार देर रात अपने गांव लौट रहे बाइक सवारों को सामने से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है. तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे और निकटवर्ती उदयपुरी से सगाई में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
खोह थाना क्षेत्र के एएसआई जगदीश बाबू ने बताया कि हरपाल (55) निवासी बडौता थाना जैत जिला मथुरा, तेजपाल (49) निवासी अगरपाल थाना शेरगढ़ जिला मथुरा और श्यामसुंदर (42) निवासी श्रीपुर तीनों सगाई में शामिल होकर बुधवार देर रात अपने घरों की ओर लौट रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इस बीच देर रात कैथवाड़ा की तरफ से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक ने बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार हरपाल और तेजपाल की मौके पर मौत ही हो गई और श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया.