राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, 2 लोगों की मौत, एक घायल - Accident in Deeg - ACCIDENT IN DEEG

डीग जिले के खोह थाना इलाके में बुधवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. तीनों किसी लगन सगाई के कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.

Crowd gathered in Deeg hospital after the accident
हादसे के बाद डीग के अस्पताल में एकत्र भीड़ (video etv bharat deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 12:38 PM IST

डीग में हादसा, ट्रक ने बाइक को रौंदा, 2 लोगों की मौत, एक घायल (video etv bharat deeg)

डीग. जिले के खोह थाना क्षेत्र के पसोपा मोड पर बुधवार देर रात अपने गांव लौट रहे बाइक सवारों को सामने से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है. तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे और निकटवर्ती उदयपुरी से सगाई में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

खोह थाना क्षेत्र के एएसआई जगदीश बाबू ने बताया कि हरपाल (55) निवासी बडौता थाना जैत जिला मथुरा, तेजपाल (49) निवासी अगरपाल थाना शेरगढ़ जिला मथुरा और श्यामसुंदर (42) निवासी श्रीपुर तीनों सगाई में शामिल होकर बुधवार देर रात अपने घरों की ओर लौट रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इस बीच देर रा​त कैथवाड़ा की तरफ से आ रहे गिट्टी से भरे ट्रक ने बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार हरपाल और तेजपाल की मौके पर मौत ही हो गई और श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़े:सवाई माधोपुर हादसे का वीडियो आया सामने, ट्रक चालक ने लिया यू-टर्न और खत्म हो गईं 6 जिंदगियां

पचास मीटर तक घसीटा:मौके पर मौजूद रहे मानसिंह निगोही ने बताया कि तीनों लगन सगाई में शामिल होकर मथुरा जिले में स्थित अपने गांव जा रहे थे. पसोपा मोड के पास एक ट्रक ने इनको पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक ट्रक के नीचे आ गई. ट्रक ने बाइक को करीब पचास मीटर घसीटने के बाद रोका. इससे दो लोगों हरपाल और तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामसुंदर घायल हो गया. एंबुलेंस के आने पर हमने शवों को उसमें रखवाकर डीग अस्पताल पहुंचाया.

ट्रक चालक गिरफ्तार: सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव और घायलों को डीग के ​जिला अस्पताल पहुंचाया. परिजनों के पहुंचने पर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details