भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट में गुरुवार का दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. हादसे के बाद प्लांट और मजदूर के घर में गम का माहौल है. मृतक कर्मचारी के साथ काम कर रहे लोगों ने बताया कि हादसा शाम 4:30 से 4:45 के बीच हुआ.
ठेका कर्मी की मौत:दरअसल, गुरुवार को शाम के समय भिलाई स्टील प्लांट में ट्रेन की कपलिंग को जोड़ते समय ठेका कर्मी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शाम लगभग 4:30 से 4:45 के बीच यूआरएम-3 लाइन के पास शंटिंग के दौरान, वेगन रोल होने की वजह से वर्कस्टेशन, टीएंडडी विभाग के शंटिंग स्टाफ उदय (ठेका कर्मी) वैगन की चपेट में आ गया. उसे गंभीर चोटें आई थी. ठेका कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम उदय राम साहू है. उदय राम वैगन के बीच का कपलिंग लगा रहा रहा था, तभी वैगन पीछे रोल हो गई और चोट लगने से उसने मौके पर ही मौत तोड़ दिया.