गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला के हर्री गांव में धान मिसाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. थ्रेसर मशीन में मिलाई काम के दौरान एक मजदूर का हाथ मशीन के अंदर घुस गया. इस वजह से मजदूर का हाथ उसके बांह से उखड़ गया. मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया गया है.
धान मिलाई काम के दौरान हुआ हादसा : मजदूर गौरेला के हर्री गांव का रहने वाला तेरस राम मराबी है, जो मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कपरिया गांव में थ्रेसर मशीन से धान मिसाई का काम करने गया हुआ था. कपरिया गांव जीपीएम और एमपी का बॉर्डर पर स्थित है. प्रत्यक्षदर्शी मनोज बघेल के मुताबिक, धान मिसाई के दौरान जब वह धान को मशीन में डाल रहा था. तभी तेरस राम मशीन की चपेट में आ गया. उसका दाहिना हाथ थ्रेसर मशीन के अन्दर जा घुसा. वहां मौजूद अन्य मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तेरस का दाहिना हाथ बांह से उखड़ गया.