छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थ्रेसर मशीन की चपेट में आया मजदूर, गंवानी पड़ी हाथ - GAURELA PENDRA MARWAHI

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से लगे कपरिया गांव में धान मिसाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मजदूर की जान बाल बाल बची.

Gaurela Pendra Marwahi Accident
धान मिसाई के दौरान दुर्घटना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 2, 2024, 3:44 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :गौरेला के हर्री गांव में धान मिसाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. थ्रेसर मशीन में मिलाई काम के दौरान एक मजदूर का हाथ मशीन के अंदर घुस गया. इस वजह से मजदूर का हाथ उसके बांह से उखड़ गया. मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया गया है.

धान मिलाई काम के दौरान हुआ हादसा : मजदूर गौरेला के हर्री गांव का रहने वाला तेरस राम मराबी है, जो मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कपरिया गांव में थ्रेसर मशीन से धान मिसाई का काम करने गया हुआ था. कपरिया गांव जीपीएम और एमपी का बॉर्डर पर स्थित है. प्रत्यक्षदर्शी मनोज बघेल के मुताबिक, धान मिसाई के दौरान जब वह धान को मशीन में डाल रहा था. तभी तेरस राम मशीन की चपेट में आ गया. उसका दाहिना हाथ थ्रेसर मशीन के अन्दर जा घुसा. वहां मौजूद अन्य मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तेरस का दाहिना हाथ बांह से उखड़ गया.

धान मिसाई के दौरान मजदूर घायल (ETV BHARAT)

तेरस राम मरावी नामक के मरीज को भर्री गांव से लाया गया था. थ्रेसर में काम करने के दौरान उनका हाथ मशीन अंदर चला गया. बांह से हाथ अलग होने की वजह से काफी ज्यादा ब्लिडिंग हो रही थी. प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. जहां उनका इलाज किया जाएगा : डॉ भास्कर मिश्रा, चिकित्सक, जिला अस्पताल जीपीएम

मजदूर बिलासपुर अस्पताल में भर्ती : हादसे के बाद मजदूरों ने आनन फानन में तेरस राम को 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जीपीएम के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां तेरस राम का इलाज डॉक्टरों ने किया. तेरस का हाथ मशीन के अंदर ही फंस गया, जिसे हादसे में बाद बाहर निकाल लिया गया है. तेरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री ई बस सेवा से सफर होगा सुहाना, छत्तीसगढ़ के चार शहरों का चयन
छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड, वित्त विभाग ने राशि की मंजूर, बिलासपुर में नाइट लैंडिंग होगी संभव
गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक के बाद एक तीन सड़क हादसे, महिला की मौत 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details